एक ऐसी वेबसाइट जिस पर आप वर्चुअल ऑपरेटिंग सिस्टम चला सकते है । मजेदार अनुभव है एक बार आज़मा के देखिये ।Tuesday, November 2, 2010
ऑनलाइन ऑपरेटिंग सिस्टम
एक ऐसी वेबसाइट जिस पर आप वर्चुअल ऑपरेटिंग सिस्टम चला सकते है । मजेदार अनुभव है एक बार आज़मा के देखिये ।Monday, November 1, 2010
डिलीट या फॉर्मेट हो गए फाइल फोल्डर पुनः प्राप्त करें
आपको भी कभी न कभी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा होगा की आपने कोई फाइल या फोल्डर गलती से डिलीट कर दी हो या हो गयी हो .अथवा किसी समस्या के कारण आपको अपना कंप्यूटर फॉर्मेट करना पड़ा हो इस कारण आपकी कुछ जरुरी फाइल या फोल्डर आपको गंवाने पड़े हो ।
इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए केवल 2 एमबी का पोर्टेबल औजार जिसमे आप केवल डिस्क ड्राइव ही नहीं यूएसबी पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड तक से खोया हुआ डाटा वापस पा सकेंगे
अगर आपको देलेट हो गए फाइल वापस पानी है तो मुख्य विंडो में पर क्लिक कीजिये ।

अब ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार पर क्लिक कीजिये आपको डिलीट हो गयी फाइल की एक सूची मिलेगी
अब ऊपर दिए चित्र की तरह अपनी इच्छित फाइल या फोल्डर को चुनिए फिर सेव फाइल पर क्लिक करके उसे सेव कर लीजिये ।
वैसे ही अगर फॉर्मेट की गई डिस्क से डाटा प्राप्त करना हो तो मुख्य विंडो में Advanced Recovery पर क्लिक कीजिये
इस तरह से खुली विंडो में जिस ड्राइव से आप डाटा प्राप्त करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके Full Scan पर क्लिक करें ।
इस प्रक्रिया में थोडा समय लगता है आपके ड्राइव के आकार के अनुसार । सेव करने की प्रक्रिया जैसे ऊपर बताई गयी है वैसे ही है । पहले भी ये प्रोग्राम दिया जा चुका है पर ये नया और बेहतर संस्करण है ।
आपके कंप्यूटर की पूरी जानकारी
एक प्रोग्राम जिसमे आप अपने कंप्यूटर की लगभग सारी जानकारियां एक ही जगह पर प्राप्त कर सकते हैं ।चाहे वो सॉफ्टवेयर से सम्बंधित हो या फिर आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर की जानकारियां हो ।फिर से रुकावट के लिए खेद है
BSNL के कनेक्शन में फिर से समस्या है पेज बहुत ही देर से खुल रहे है और डाउनलोड तो भूल ही जाइये ।नए साल का ऐसा आगाज़ हुआ है BSNL के द्वारा अब एक महीने जब तक Tata Photon शुरू नहीं हो जाता ये सब सहना ही पड़ेगा ।BSNL का नाम तो भूले से नहीं लेना रख देना चाहिए ।
भारतीय इंटरनेट ब्राउजर का नया संस्करण
फ़ायरफ़ॉक्स पर आधारित इंटरनेट ब्राउजर का नया संस्करण Epic 1.2 ।अकेला ब्राउजर जो विशेष भारतीय आवश्कताओं और रुचियों के अनुसार बनाया गया है ।
अपने पिछले संस्करण से 20 प्रतिशत तेज, कोई फाइल डाउनलोड करते हुए One-Click Super-AntiVirus Scan की सुविधा, साइड बार को छुपाने का विकल्प और भी बहुत सी नयी सुविधाएँ है इस उपयोगी मुफ्त औजार में ।
10.6 एमबी आकार का है ये औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें...