Tuesday, November 2, 2010

ऑनलाइन ऑपरेटिंग सिस्टम

एक ऐसी वेबसाइट जिस पर आप वर्चुअल ऑपरेटिंग सिस्टम चला सकते है । मजेदार अनुभव है एक बार आज़मा के देखिये ।

Monday, November 1, 2010

डिलीट या फॉर्मेट हो गए फाइल फोल्डर पुनः प्राप्त करें

आपको भी कभी न कभी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा होगा की आपने कोई फाइल या फोल्डर गलती से डिलीट कर दी हो या हो गयी हो .


अथवा किसी समस्या के कारण आपको अपना कंप्यूटर फॉर्मेट करना पड़ा हो इस कारण आपकी कुछ जरुरी फाइल या फोल्डर आपको गंवाने पड़े हो ।



इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए केवल 2 एमबी का पोर्टेबल औजार जिसमे आप केवल डिस्क ड्राइव ही नहीं यूएसबी पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड तक से खोया हुआ डाटा वापस पा सकेंगे


इसे डाउनलोड कर ओपन कीजिये पोर्टेबल है इसलिए इन्स्टाल करने की जरुरत नहीं है ।


अगर आपको देलेट हो गए फाइल वापस पानी है तो मुख्य विंडो में पर क्लिक कीजिये ।


अब ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार पर क्लिक कीजिये आपको डिलीट हो गयी फाइल की एक सूची मिलेगी

अब ऊपर दिए चित्र की तरह अपनी इच्छित फाइल या फोल्डर को चुनिए फिर सेव फाइल पर क्लिक करके उसे सेव कर लीजिये ।

वैसे ही अगर फॉर्मेट की गई डिस्क से डाटा प्राप्त करना हो तो मुख्य विंडो में Advanced Recovery पर क्लिक कीजिये

इस तरह से खुली विंडो में जिस ड्राइव से आप डाटा प्राप्त करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके Full Scan पर क्लिक करें ।


इस प्रक्रिया में थोडा समय लगता है आपके ड्राइव के आकार के अनुसार । सेव करने की प्रक्रिया जैसे ऊपर बताई गयी है वैसे ही है । पहले भी ये प्रोग्राम दिया जा चुका है पर ये नया और बेहतर संस्करण है ।

इस प्रोग्राम को डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

आपके कंप्यूटर की पूरी जानकारी

एक प्रोग्राम जिसमे आप अपने कंप्यूटर की लगभग सारी जानकारियां एक ही जगह पर प्राप्त कर सकते हैं ।चाहे वो सॉफ्टवेयर से सम्बंधित हो या फिर आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर की जानकारियां हो ।
processor, motherboard, printer जैसी जानकारियाँ जिनसे हम अनजान ही रहते है अब आसानी से उपलब्ध होंगी ।
ये टूल विशेषकर किसी हार्डवेयर के ड्राइवर गुम हो जाने में बहुत उपयोगी है इससे उस हार्डवेयर की पहचान कर उसका ड्राइवर ढूँढा जा सकता है ।
एक उपयोगी पोर्टेबल मुफ्त औजार सिर्फ 2.2 एमबी आकार में । पोर्टेबल है इसलिए इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं

फिर से रुकावट के लिए खेद है

BSNL के कनेक्शन में फिर से समस्या है पेज बहुत ही देर से खुल रहे है और डाउनलोड तो भूल ही जाइये ।नए साल का ऐसा आगाज़ हुआ है BSNL के द्वारा अब एक महीने जब तक Tata Photon शुरू नहीं हो जाता ये सब सहना ही पड़ेगा ।
BSNL का नाम तो भूले से नहीं लेना रख देना चाहिए ।
असुविधा के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ । जल्द ही वापस लौटूंगा ।

भारतीय इंटरनेट ब्राउजर का नया संस्करण

फ़ायरफ़ॉक्स पर आधारित इंटरनेट ब्राउजर का नया संस्करण Epic 1.2 ।
अकेला ब्राउजर जो विशेष भारतीय आवश्कताओं और रुचियों के अनुसार बनाया गया है ।

अपने पिछले संस्करण से 20 प्रतिशत तेज, कोई फाइल डाउनलोड करते हुए One-Click Super-AntiVirus Scan की सुविधा, साइड बार को छुपाने का विकल्प और भी बहुत सी नयी सुविधाएँ है इस उपयोगी मुफ्त औजार में ।
10.6 एमबी आकार का है ये औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें...

Thursday, September 23, 2010

आपके कंप्यूटर को तेज बनाने के लिए एक औजार

आपके कंप्यूटर से अनचाहे प्रोग्राम्स, टूलबार्स, स्टार्ट अप् प्रोग्राम्स और शोर्टकट आदि को हटाकर आपके कंप्यूटर को तेज बनाने में आपकी मदद करने वाला छोटा मुफ्त औजार ।

आपके कंप्यूटर को धीमा करने में सबसे बड़ा हिस्सा स्टार्ट अप् प्रोग्राम्स का होता मतलब ऐसे प्रोग्राम्स जो आपके कंप्यूटर के शुरू होने के साथ ही शुरू होते है और छूपे रूप में चलते रहते है ऐसे ही टूलबार्स हैं जो आपके इंटरनेट कनेक्शन की गति को धीमा करते है ।

ऐसे प्रोग्राम्स जिनका आपके कंप्यूटर पर उपयोग नहीं उन्हें अन इंस्टाल करना भी आपके कंप्यूटर के लिए बहतर होगा ।

इन सभी कामों को आसान बनाने में ये टूल मदद करेगा । windows doctor का एक मुफ्त विकल्प 3 एमबी आकार में ।



Monday, September 20, 2010

नया गूगल क्रोम

सबसे तेजी से लोकप्रिय होते इंटरनेट ब्राउजर का नवीनतम संस्करण Google Chrome 6.0.472.62 Final
अभी उपलब्ध सबसे तेज इंटरनेट ब्राउजर ज्यादा तेज इंटरनेट अनुभव के लिए सबसे उपयोगी ।

मुफ्त उपयोगी औजार 19.5 एमबी आकार में ।

mp3 फाइल को काटिए ऑनलाइन

अगर आप अपने कंप्यूटर से दूर है और आपको अपने mp3 फाइल को काटने की जरुरत है तो आप अब ये कर सकते हैं बिना कोई सॉफ्टवेयर इन्स्टाल किये ।

अपने mp3 फाइल को काटकर अपनी आवश्यकता अनुसार छोटा करने या रिंगटोन बनाने का ऑनलाइन उपाय ।

पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में बदलें ऑनलाइन

आप अब अपनी पीडीऍफ़ फाइल को माइक्रोसोफ्ट वर्ड फाइल के रूप में बदल सकते हैं वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के ऑनलाइन ।

यही नहीं आप इस वेबसाइट से पीडीऍफ़ फाइल को Text, Image, Html और Text To Pdf, Word To Pdfएवं Html to Pdf में बदलने के भी लिंक उपलब्ध हैं इसमें कन्वर्ट हुए फाइल को आप डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं ।

Monday, August 23, 2010

जीमेल का बैकअप्


आपके जीमेल खाते का बैकअप् लेकर आपके जरुरी मेल और फाइल्स को सुरक्षित रखने के लिए एक मुफ्त औजार ।
एक आसान प्रोग्राम इसमें आपको अपना आई डी, पासवर्ड देना है फिर वो फोल्डर चुनना है जिसमे आप बैक अप् को रखना चाहते हैं फिर वो समयावधि चुननी है जिस समय तक के जीमेल खाते को सुरक्षित रखना चाहते है ।
इस प्रोग्राम के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरुरी है ।
सिर्फ 4.4 एमबी आकर का मुफ्त औजार ।

Friday, August 20, 2010

जेपीजी फोटो से बनायें पीडीऍफ़ फाइल

अपने फोटो फाइल को पीडीऍफ़ में बदलने का आसान औजार



अपनी jpg फोटो फाइल चुनिए और एक क्लिक से उसे पीडीऍफ़ में बदल दीजिये ।


इस औज़ार से आप एक नहीं अनेक फोटो फाइल को एक पीडीऍफ़ फाइल बना सकते है या हर कई jpg फोटो को चुनकर बस एक क्लिक से अलग अलग पीडीऍफ़ फाइल बना पाएंगे


सिर्फ 87 केबी का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।


इंटरनेट एक्स्प्लोरर के लिए जरुरी औजार

अगर आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर 7 या 8 उपयोग कर रहें हैं तो आपके लिए एक जरुरी औजार ।इस एक टूल से आप अपने इंटरनेट एक्स्प्लोरर में अनेक ऐसी सुविधाएँ जोड़ पायंगे जो फायरफोक्स में भी कई एड ऑन के द्वारा संभव हो पाती हैं ।

इसमें आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर को तेज बनाने या यू ट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के साथ ही Tabbed Browsing Management, Auto Fill Form, Super Drag Drop, Crash Recovery, Proxy Switcher, Mouse Gesture, Tab History Browser, IE faster, Inline Search, Grab&Drag, User Agent Switcher, Webpage Capturer, Greasemonkey like User Scripts platform, User Plug-ins , AD Blocker, MiniDM, Flash Block, Spell Check जैसी कई सुविधाएँ एक साथ पाएंगे ।

सिर्फ 2.8 एमबी का मुफ्त उपयोगी औजार ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

जाँचिये अपने कंप्यूटर की सुरक्षा का स्तर

एक छोटा मुफ्त औजार जो आपके कंप्यूटर को जरुरी सुरक्षा मानदंडो पर जांचता है और बताता है कि आपका कंप्यूटर कितना सुरक्षित है ।

ये टूल बस एक क्लिक से ही आपके कंप्यूटर पर
# Antivirus
# Antispyware
# Third-party firewall
# Windows Firewall
# NAP ( Network Access Protection )
# Windows updates
# User Account Control
की जांच करता है और इनके आधार पर आपके कंप्यूटर के सुरक्षा की स्थिति बताता है ।

सिर्फ 150 केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

विंडोज टास्क मैनेजर का बेहतर विकल्प

एक मुफ्त पोर्टेबल औजार जो आपके टास्क मैनेजर का विकल्प तो बनेगा ही साथ ही आपके सिस्टम के अंदरूनी क्रियाकलापों तक आपकी पहुँच बनाएगा ।

ये टूल से वायरस द्वारा टास्क मैनेजर डिसेबल कर दिए जाने या Tasks, Processes, Modules,Startups, IE Addons, uninstallers, Windows, Services, Drivers, Connections and Opened Files. आदि को जानने और उन्हें अपने जरुरत के मुताबिक व्यवस्थित करने में सहायक होगा ।

सिर्फ 1.26 एमबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Thursday, August 19, 2010

युएसबी पोर्ट को लगाइए ताला

अब आप अपने यूएसबी पोर्ट को भी सुरक्षित कर सकते हैं ताकि कोई अन्य व्यक्ति आपके कंप्यूटर से पेन ड्राइव आदि से आपका डाटा न चुरा सके ।

अपने यूएसबी पर ताला लगाना या हटाना इस औजार के प्रयोग से बेहद आसान है बस एक क्लिक करें और आपके यूएसबी पोर्ट सुरक्षित हो जायेंगे ।

एक छोटा पोर्टेबल औजार इन्स्टाल करने कि भी जरुरत नहीं ।

सिर्फ 291 केबी आकार का औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

नया VLC media player

मुफ्त में उपलब्ध सबसे बेहतर मीडिया प्लेयर का नवीनतम संस्करण नया VLC media player 1.1.3 Final ।

एक ऐसा मीडिया प्लेयर जिसमें आप लगभग सभी तरह कि ऑडियो विडियो फाइल चला सकते है बिना किसी अतिरिक्त कोडेक पैक के ।

इस उपयोगी औजार का आकार है 18.66 एमबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Friday, August 13, 2010

प्रयोग न हो रहे विंडो को मिनीमाइज करें


एक छोटा टूल जो आपके अनुपयोगी विंडो को स्वतः ही मिनीमाइज कर आपके सीपीयू पर भार थोडा कम रखने में आपकी मदद करेगा ।

इसमें आप चुन सकते हैं कि कोई विंडो कितनी देर प्रयोग में न रहने पर मिनीमाइज हो जायेगा ।

सिर्फ 214 केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

पीडीऍफ़ फाइल को बनाये Exe



एक और पीडीऍफ़ टूल जो आपके पीडीऍफ़ फाइल को बिना पीडीऍफ़ रेअदेर के भी देखने कि सुविधा देता है ।यही नहीं इसमें आप अपने पीडीऍफ़ फाइल को पासवर्ड से भी सुरक्षित कर सकते हैं ।

पीडीऍफ़ फाइल को प्रिंट न किया जा सके और ना ही किसी अन्य फोर्मेट में बदला जा सके ऐसी कई सुविधाएँ इस मुफ्त पोर्टेबल औजार में ।

सिर्फ 1.4 एमबी आकार का पोर्टेबल औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।


Tuesday, August 3, 2010

अपने विंडोज एक्सपी को दें Mac OS X Leopard का रूप

अपने विंडोज एक्सपी को बदलिए Mac OS X Leopard के आकर्षक रूप में ।
फोल्डर को अलग रंग देने, ऊपरी टास्कबार, आकर्षक प्रोग्राम लांचर और पारदर्शी टास्कबार जैसी सुविधाएँ ।
एक ट्रांस्फोर्मेशन पैक जो आपके एक्सपी को ज्यादा सुन्दर और उपयोगी बनाता है ।
40 एमबी आकार का मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

अपना डोमेन खरीदने के तीन विकल्प

पिछली पोस्ट में अपने ब्लॉग को डोमेन खरीद कर इसे वेबसाइट में बदलने के विषय में बात हुई थी अब इसे पाने के तीन आसान तरीके जान लीजिये ।


पहला और सबसे आसान विकल्प तो आपके ब्लॉग में ही है आप अपने ब्लोगर अकाउंट से अपना डोमेन खरीद कर अपने ब्लॉग को वेबसाइट में बदल सकते हैं ।


आपको करना बस इतना है है कि अपने ब्लोगर अकाउंट में लोगिन कर Setting पर क्लिक करें फिर Publishing टैब पर क्लिक करें ।

अब कुछ इस तरह कि विंडो खुलेगी इसमें Custom Domain पर क्लिक करें ।

नयी विंडों में अपनी पसंद का डोमेन नेम टाइप कर Check Availability बटन पर क्लिक करें .

अगर आपका डोमेन नेम उपलब्ध है तो आगे कि प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसमे आपकी जानकारियाँ माँगी जायेंगी अगले चरण में आपको डोमेन का मूल्य देना होगा वर्तमान में ये 10 डॉलर है इसे आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा चुका सकते है ।
गूगल से डोमेन लेने का फायदा है कि आपको DNS और वेब होस्टिंग आदि कि सेटिंग नहीं करनी पड़ती जो कि डोमेन नेम के लिए जरुरी है इसका मतलब ये कि आप ज्यादा तकनीकी जानकारी के भी अपना डोमेन खरीद सकते हैं ।
दूसरा विकल्प है
ये एक भारतीय कंपनी है जो आपको क्रेडिट कार्ड के साथ इन्टनेट बैंकिंग, ATM या Debit Card , paypal, Itz Cash, Paymate और चेक से भी भुगतान करने के विकल्प देती है ।
तीसरा विकल्प है

कंप्यूटर को पेन ड्राइव से फैलने वाले Autorun वायरस से बचाएं

आप जब भी वायरस से ग्रसित पेन ड्राइव अपने कंप्यूटर में लगातें है तो वो Autorun फाइल के जरिये आपके कंप्यूटर को भी निशाना बना लेते हैं इससे बचने का एक और आसान उपाय ।

एज छोटा सा औजार जो आपके कंप्यूटर को इन Autorun वायरस से बचाएगा । इसमें आप सीडी ड्राइव को भी सुरक्षित कर सकते है या किसी विशेष तरह की फाइल को भी रोक सकते हैं ।

इसमें "USB disk soft write protect" की एक विशेष सुविधा भी है जिससे आपके कंप्यूटर से किसी पेन ड्राइव पर डाटा कॉपी नहीं किया जा सकेगा । ये आपके कंप्यूटर से डाटा चोरी को रोक सकता है ।

सिर्फ 41 केबी आकार का मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Sunday, August 1, 2010

आपके कंप्यूटर के लिए एड्रेस बुक

आपके कंप्यूटर के लिए उपयोगी एड्रेस बुक जिसमे आप सभी जरुरी जानकारियां सुरक्षित रख सकते है ।
इसमें आप एक या सभी विवरणों को छाप भी सकते हैं ।

ये अधिक उपयोगी इसलिए है कि इसमें जमा विवरण को CSV फाइल के रूप में Import या Export करने की सुविधा है अभी ज्यादातर मोबाइल फ़ोन CSV फॉर्मेट को सपोर्ट करते है इससे आप मोबाइल के नंबर कंप्यूटर पर सुरक्षित कर सकेंगे और जरुरत पड़ने पर सभी को छाप भी सकेंगे ऐसे ही कंप्यूटर के एड्रेस बुक का प्रयोग मोबाइल फ़ोन पर भी कर सकेंगे ।

एक उपयोगी छोटा मुफ्त औजार सिर्फ 1 एमबी आकार में ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Monday, July 19, 2010

अपने पेन ड्राइव को वायरस से सुरक्षित करें

आप अपने कंप्यूटर पर तो एक अच्छा एंटी वायरस लगाकर सुरक्षित रह सकते है पर जब भी आप अपना पेन ड्राइव किसी अन्य कंप्यूटर में लगाते हैं तो उसमे से वायरस और अपय्वेयर आपके पेन ड्राइव में Autorun.inf फाइल के रूप में आ ही जाते हैं ।

इस समस्या से निपटने के लिए एक औजार जो आपके पेन ड्राइव को इन फिल्स से सुरक्षित कर देगा।

उपयोग में आसान बस अपने पेन ड्राइव को कंप्यूटर में लगाइए और ये प्रोग्राम शुरू कर Vaccinate USB बटन पर क्लिक कर दें ।अब आपका पेन ड्राइव सुरक्षित है ।

इस टूल का प्रयोग करने से पहले सुनिश्चित कर लें की जिस कंप्यूटर से आप अपने पेन ड्राइव को सुरक्षित करें वो वायरस से मुक्त हो ।

सिर्फ 804 केबी आकार का छोटा मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Friday, July 16, 2010

विशेष भारतीयों के लिए नया इंटरनेट ब्राउजर


एक नया तेज इंटरनेट ब्राउजर जो भारतीय जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है भारतीय थीम और वालपेपर्स भारतीय भाषाओँ में टाइप करने की सुविधा तेज इंटरनेट ब्राउजिंग और डाउनलोडिंग ।
ये फ़ायरफ़ॉक्स पर आधारित इंटरनेट ब्राउजर है जिसमे है facebook, yahoo messanger, gmail, orkut, twitter, google indic translitration, citibank, cricinfo जैसे 1500 से भी ज्यादा साइडबार प्रोग्राम्स ।
Built in Antivirus, Malicious Website warnings, Anti-Phishing Protection जैसी सबसे बेहतर सुरक्षा ।
One-Click Private Data Deletion, One-Click Private Browsing, No Browsing Reports और पहला ब्राउजर जो Flash cookie deletion (built in) सुविधा के साथ है ।
साथ ही इसमें है Latest Film Songs. Live Cricket Scores. News from a Dozen+ Leading Sources. Regional and Hindi Language News. Live TV. Stock Quotes. Events. Videos. Daily Joke जैसी सुविधाएँ ।
इतना सबकुछ सिर्फ 10 एमबी आकार के मुफ्त सॉफ्टवेयर में ।
मेरी सलाह है इसे एक बार तो आजमा के देख ही लीजिये ।

Thursday, July 15, 2010

विंडोज 7 इंस्टाल करें पेन ड्राइव से




एक छोटा और आसान टूल जिससे आप अपने पेन ड्राइव से भी अपने कंप्यूटर पर विंडोज 7 इंस्टाल कर पायेंगे ।


ये विशेषकर नए छोटे आईडिया पैड लैपटॉप जिनमे सीडी ड्राइव नहीं होती है उनमे और अगर आपके कंप्यूटर में डीवीडी ड्राइव न हो या काम नहीं कर रही हो तो नया विंडोज सेवन इंस्टाल करने में बेहद उपयोगी है ।




अब किसी ऐसे कंप्यूटर में जिसमे डीवीडी ड्राइव लगी हो इस टूल को डाउनलोड कर इंस्टाल करें ।




अब विंडोज सेवन की डीवीडी ड्राइव में लगायें और वो पेन ड्राइव भी जिसमे आप विंडोज 7 रखना चाहते हैं (ध्यान रखें की पेन ड्राइव 4 जीबी या इससे ज्यादा क्षमता की हो क्यूंकि विंडोज 7 की फाइल्स 2 जीबी से अधिक ही होती हैं ) फिर इस टूल को शुरू करें




ऊपर दिए चित्र के अनुसार Select Files बटन पर क्लिक करें ।




अब अपने डीवीडी ड्राइव जिसमे विंडोज सेवन की डीवीडी लगी है उसे चुन लें ।





कुछ इस तरह से आपके कंप्यूटर पर ड्राइव का नाम अलग हो सकता है ।



अब आपसे वो पेन ड्राइव चुनने पूछा जायेगा

इस तरह से इसमें अपनी ड्राइव चुन लें अब Next बटन पर क्लिक करें ।

आपके कंप्यूटर और विंडोज 7 वर्जन के अनुसार प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है पर आम तौर पर जैसा ऊपर बताया गया है उसी तरह होगी ।

आपका बूटेबल विंडोज 7 पेन ड्राइव में तैयार है अब आप कंप्यूटर को यूएसबी ड्राइव से बूट करके विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते हैं ।

ध्यान रखें इस टूल के उपयोग के लिए आपके कंप्यूटर में Microsoft .NET Framework 4 इंस्टाल होना चाहिए ।

इस मुफ्त औजार का आकार है सिर्फ 89 केबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

एक और सिस्टम क्लीनर


एक और सिस्टम साफ़ रखने का औजार जो आपके कंप्यूटर के लिए अनुपयोगी फाइल्स को फाइल्स को हटाकर आपके कंप्यूटर को ज्यादा सुरक्षित और तेज बनाये रखता है ।
एक बहुउपयोगी टूल जो आपके लिए प्रोग्राम अन इंस्टाल करता है, स्टार्ट अप् प्रोग्राम्स को व्यवस्थित करता है और आपके रैम को भी बेहतर करता है ।
एक मुफ्त और उपयोगी आसान औजार सिर्फ 1.1 एमबी आकार में ।

अपने माउस कर्सर में लगाइए कार्टून


अपने माउस कर्सर को बनाइये मजेदार उसमें कार्टून जोड़कर ।
जब आपका इसका प्रयोग करेंगे तो ये टास्क बार में भी एक आइकन के रूप में रहेगा इस पर क्लिक करके आप कार्टून चित्रों को बदल भी सकते हैं ।
एक छोटा मुफ्त 987 केबी का मजेदार औजार ।

Saturday, July 10, 2010

नया Unlocker 1.9.0

लॉक्ड और प्रोटेक्टेड फाइल्स फोल्डर को डिलीट करने का एक छोटा और आसान उपाय विशेषकर वायरस और स्पायवेयर को मैनुअली डिलीट करने में बेहद उपयोगी मुफ्त औजार का नया संस्करण Unlocker 1.9.0
फाइल फोल्डर डिलीट करते समय आने वाले एरर मैसेज

Cannot delete folder: It is being used by another person or program
Cannot delete file: Access is denied
There has been a sharing violation.
The source or destination file may be in use.
The file is in use by another program or user.
Make sure the disk is not full or write-protected and that the file is not currently in use.

इन जैसे एरर मैसेज आने पर भी आप राईट क्लिक कर मेनू में Unlocker विकल्प चुनकर फाइल फोल्डर को डिलीट कर सकते हैं ।

ये सिर्फ 992 केबी का मुफ्त औजार है पर चूँकि ये मुफ्त है इस प्रोग्राम के साथ Bing Toolbar और Ebay भी सम्मिलित है तो इसे इन्स्टाल करते समय इन विकल्पों को न चुने ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

सीखिए प्रोग्रामिंग


आप अगर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है और आपको इस बारे में जयादा जानकारी नही है तो शुरुआत के लिए ये आसान कदम उठाइए माइक्रोसॉफ्ट ने प्रोग्रामिंग को आसान बनाने के लिए नया सॉफ्टवेयर बनाया है Small Basic V0.6। शायद आपके काम आए ।

Wednesday, July 7, 2010

एयरटेल पर फेसबुक का प्रयोग अब मुफ्त

एयरटेल मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी अब वो अपने मोबाइल पर फेसबुक का असीमित मुफ्त प्रयोग कर सकते हैं ।
इस सुविधा के लिए आपको बस एक sms भेजकर इस सेवा को शुरू करना होगा

इसके लिए आपको फेसबुक का मोबाइल वर्जन का पता m.facebook.com अपने मोबाइल पर प्रयोग करना होगा ।

आप ‘FACEBOOK’ टाइप करके 54321 पर sms भेज कर इसे शुरू कर सकते हैं

मोबाइल फेसबुक अभी हिंदी और अंग्रेजी भाषाओ में ही उपलब्ध है जल्द ही ये पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, तमिल मलयालम आदि भाषाओ में भी उपलब्ध होगी ।

ध्यान रखे ये मुफ्त सेवा सिर्फ 31 अगस्त 2010 तक ही है ।

आपके शहर में कौन सी फ़िल्में लगी है ये भी बताएगा गूगल

गूगल की ढेर सारी सुविधाओं में एक नयी ये भी है की अब आप अपने शहर में चल रही फिल्मो की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है वो भी बड़ी आसानी से ।बस अपने शहर का नाम टाइप करें और वहां चल रही फिल्मों की जानकारियां आपके सामने होंगी ।

गूगल की इस सुविधा का नाम है गूगल मूवीज सर्च । आप इसकी वेबसाइट पर जाएँ और ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार बाईं ओर "Change Location" बॉक्स में अपने शहर का नाम टाइप करके "Change" बटन पर क्लिक करदें ।
आपके शहर की फिल्मों की जानकारी आपके सामने होगी ।

ये सुविधा सर्वश्रेष्ठ तो नहीं है पर हर दिन बेहतर होती जा रही है ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।

Tuesday, July 6, 2010

हिंदी में लिखने का विजेट आपके ब्लॉग पर




अब हिंदी लिखने का औजार आप अपने ब्लॉग पर ही लगा सकते हैं इसके प्रयोग से आपके पाठकों को हिंदी में टिप्पणी करने में आसानी होगी /
इस विजेट का एक नमूना आप इस ब्लॉग के साइडबार में देख सकते हैं ।

हिंदी में लिखने का ये विजेट बनाया है quillpad ने और इसे मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है । बस आपको quillpad में रजिस्टर करना होगा ।

इस विजेट को अपने ब्लॉग में लगाने के लिए


http://www.quillpad.com/free_widget.html
इस लिंक पर जाएँ

फिर Sign Up for free Widget पर क्लिक करें

ईमेल नाम पासवर्ड आदि जानकारी भरें और Sign Up पर क्लिक करें

अब आपके ईमेल खाते में आपको एक वेरिफिकेशन ईमेल प्राप्त होगी उसमें दिए लिंक पर क्लिक करते ही आपका खाता सक्रिय हो जायेगा । (अगर आपको इनबोक्स में मेल दिखाई न दे तो स्पैम फोल्डर भी जांच लें )

अब पुनः http://www.quillpad.com/free_widget.html पर जाएँ और ईमेल पासवर्ड से लोगिन करें ।

अब Click here to enter the details. लिंक पर क्लिक करें

नए खुले पेज या विंडो में अपने ब्लॉग का पता दें और वो भाषा चुने जिसका विजेट आप चाहते है जैसे Hindi ।

Submit पर क्लिक करें ।

अब आपको एक इमेल प्राप्त होगी जिसमे आपके विजेट का कोड QuillWScript नाम के टेक्स्ट फाइल के रूप में होगा उसे डाउनलोड कर लें ।

इस टेक्स्ट फाइल में आपका कोड कुछ इस तरह होगा













अब दूसरा चरण

अपने ब्लोगर अकाउंट में लोगिन करें Layout टैब में फिर Edit Html पर क्लिक करें

आगे बढ़ने से पहले Download Full Template पर क्लिक कर अपना टेम्पलेट सुरक्षित करलें ।

अब HTML बॉक्स में ढूंढें आप Ctrl+F की का प्रयोग करके भी ये कर सकते है ।
Ctrl+F की दबाने पर सर्च बॉक्स आएगा उसमे टाइप करें या पेस्ट करें

ये लाइन मिल जाने पर आपने जो फाइल डाउनलोड की होगी उसमे से केवल स्क्रिप्ट वाली लाइन जो कुछ इस तरह होगी

को कॉपी करके के ठीक ऊपर पेस्ट करदें
ये कुछ इस तरह दिखाई देगी



अब टेम्पलेट को सेव कर दें ।

लेआउट पर क्लिक करें page element पर जायें

Add a Gadget पर क्लिक कर HTML/JavaScript चुने

अब आपके टेक्स्ट फाइल में से केवल


इस तरह का कोड कॉपी करके उस बॉक्स में पेस्ट कर सेव कर दें ।

विजेट के टाइटल पर जो आप चाहे नाम दे सकते हैं ।

सेव करें और आपका हिंदी लिखने वाला विजेट तैयार है ।

ये प्रक्रिया लम्बी लग सकती है पर मुश्किल से 5 मिनट ही लगते हैं ।


ध्यान रखें की यहाँ दिए गए कोड केवल उदाहरण है इनका उपयोग अपने ब्लॉग पर ना करें ।



Monday, July 5, 2010

पूरे ड्राइव को कॉपी करें

अगर आप अपने डिस्क ड्राइव के पार्टीशन या फिर फिर डिस्क को ही कॉपी करके अन्य ड्राइव या पार्टीशन में ले जाना चाहते है तो ये टूल आपकी मदद करेगा ।
ये काम आप कॉपी पेस्ट करके भी कर सकते हैं पर ये औजार ज्यादा तेज और सुरक्षित रूप से आपका डाटा अन्य ड्राइव या पार्टीशन तक पहुंचा देता है ।

सिर्फ 5 एमबी का मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

डाटा मिटायें पूरी तरह


आप अपने व्यक्तिगत इलेक्ट्रोनिक डाटा हटाने के लिए क्या करते है ? ज्यादा से ज्यादा डिलीट या फिर फॉर्मेट, पर क्या उससे आपका डाटा ख़त्म हो जाता है ? नहीं ।
अब ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जो आपके कंप्यूटर डिस्क, पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से डिलीट या फॉर्मेट हुआ डाटा फिर से प्राप्त कर सकते हैं ।

अगर आप नहीं चाहते की आपका व्यक्तिगत डाटा रिकवर किया जा सके तो ये टूल आपके डाटा को पूरी तरह मिटाने में आपकी मदद करेगा ।

एक आसान औजार एक्स्प्लोरर इंटरफेस के साथ ।
सिर्फ 1.7 एमबी आकर का मुफ्त छोटा औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

नया टीम व्युवर

दो कंप्यूटर को डेस्कटॉप शेयरिंग, फाइल ट्रान्सफर, ऑडियो विडियो कॉल से जोड़ने के लिए एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर का नया संस्करण TeamViewer 5.0 Build 8539 Final ।
इसके उपयोग से आप दो कंप्यूटर को इंटरनेट पर जोड़ सकते हैं और दुनिया के किसी भी कोने से किसी अन्य कंप्यूटर को वैसे ही कण्ट्रोल कर सकते हैं जैसे आप अपना कंप्यूटर चलाते हैं ।
इसके प्रयोग के लिए दोनों कंप्यूटर पर इसे इन्स्टाल करना जरुरी है ।
सिर्फ 2.77 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।

ब्लॉगर टेम्पलेट बनाने का सॉफ्टवेयर

अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट खुद ही बनाइये इस उपयोगी औजार से ।इस औजार के उपयोग से आप अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट खुद ही बना पाएंगे २ और ३ कालम के ।

इसमें आप ब्लोगर, वर्डप्रेस, जूमला के टेम्पलेट तो बना ही पायेंगे साथ ही वेबपेज भी वो भी बिना किसी विशेष तकनीकी जानकारी (HTML आदि ) के ।

अगर आपको इसे चलाना ना भी आये तो Ideas टैब पर Suggest आप्शन पर क्लिक करके ही अपनी पसंद का टेम्पलेट बना सकते हैं ।
इस नए संस्करण Artisteer 2.4.0.25435 में साइड बार में भी मेनू बार बना सकते हैं ज्यादा तेज और ढेरों नए विकल्पों के साथ ।
पोर्टेबल संस्करण तो ना क्रैक करने की जरुरत और ना इन्स्टाल करने की ।

67 एमबी आकार का उपयोगी औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Sunday, July 4, 2010

160 अक्षरों के SMS भेजे इंटरनेट से

इंटरनेट से भारत के मोबाइल फोन्स पर sms भेजने की यूँ तो ढेरो साइट्स है जैसे way2sms, 160by2, sms7.in और भी बहुत से पर ये आपको 140 अक्षरों के sms ही भेजने देते हैं ।


freesms8.com एक ऐसी साईट है जो अक्षर के sms की सुविधा देती है पर इसमें भी अब काफी विज्ञापन है और मैसेज भी देर से पहुँचते हैं ।


एक नयी वेबसाइट जिससे आप पूरे 160 अक्षरों के sms भेज सकते हैं वो भी मुफ्त ।इसमें अन्य वेबसाइट्स की तरह सभी मुख्य सुविधाएँ है जैसे ग्रुप मैसेज और बाद में मैसेज भेजना ।

इसमें अन्य वेबसाइट्स की तरह आपका नंबर सेंडर के रूप में न जाकर वेबसाईट का नंबर ही रहता है इसे आप खूबी भी कह सकते हैं और खराबी भी ।इसमें रजिस्टर करें और पूरे भारत में कहीं भी कितने भी sms मुफ्त में भेजे ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें .

अपने फोटो को हंसाएं या रुलाये


किसी फोटो के हाव भाव आपको अच्छे न लगते हो तो अपनी या अपने मित्रो की फोटो को हंसाये या रुलाये या गुस्से में दिखाएँ बस कुछ क्लिक से ।
मार्गदर्शन सॉफ्टवेयर में ही किया गया है की कैसे फोटो पर इफेक्ट दे ।
११ एमबी का है ये औजार, एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो आपके पास होना ही चाहिए ।
अपनी फोटो को मजेदार बनाने का आसान और पोर्टेबल टूल इंस्टाल करने की भी जरुरत नही ।

ब्लॉग में mp3 लगायें

कुछ दिनों पहले पूछा गया था की ब्लॉग में mp3 कैसे लगायें ।

आपके लिए एक आसान तरीका दिया जा रहा है शायद आपके काम आए ।

सबसे पहले तो अपनी फाइल किसी होस्टिंग सर्विस पर अपलोड करें जो आपको extension के साथ लिंक दे

जैसे http://sound18.mp3pk.com/indian/dedanadan/dedanadan01%28www.songs.pk%29.mp3

ध्यान रखे की आपकी फाइल में extension जरूर हो जैसे mp3, mid या wav

अब आपको अपने ब्लॉग पर एक कोड लगाना पडेगा



ऊपर दिए कोड में आप बदलाव कर सकते हैं

width : म्यूजिक प्लेयर की चौडाई

height: म्यूजिक प्लेयर की ऊंचाई

autostart : अगर आप चाहते है की आपकी म्यूजिक फाइल अपने आप शुरू हो तो इस आप्शन को true पे रखे और अगर चाहते है की वो प्ले करने पर चले तो ये आप्शन false कर दें (values : false or true)

नया jetAudio 8.0.5



नया jetAudio 8.0.5 एक बहुउपयोगी म्यूजिक प्लेयर का मुफ्त नवीन संस्करण ।

सबसे लोकप्रिय ऑडियो प्लेयर WinAmp के बाद मुफ्त में मिलने वाला बेहतर ऑडियो प्लेयर जो आपको गाने की गति को का या ज्यादा करने, गानों के आवाज को भारी या हल्का करने जैसी सुविधाएँ भी दे ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।