Thursday, September 23, 2010

आपके कंप्यूटर को तेज बनाने के लिए एक औजार

आपके कंप्यूटर से अनचाहे प्रोग्राम्स, टूलबार्स, स्टार्ट अप् प्रोग्राम्स और शोर्टकट आदि को हटाकर आपके कंप्यूटर को तेज बनाने में आपकी मदद करने वाला छोटा मुफ्त औजार ।

आपके कंप्यूटर को धीमा करने में सबसे बड़ा हिस्सा स्टार्ट अप् प्रोग्राम्स का होता मतलब ऐसे प्रोग्राम्स जो आपके कंप्यूटर के शुरू होने के साथ ही शुरू होते है और छूपे रूप में चलते रहते है ऐसे ही टूलबार्स हैं जो आपके इंटरनेट कनेक्शन की गति को धीमा करते है ।

ऐसे प्रोग्राम्स जिनका आपके कंप्यूटर पर उपयोग नहीं उन्हें अन इंस्टाल करना भी आपके कंप्यूटर के लिए बहतर होगा ।

इन सभी कामों को आसान बनाने में ये टूल मदद करेगा । windows doctor का एक मुफ्त विकल्प 3 एमबी आकार में ।



Monday, September 20, 2010

नया गूगल क्रोम

सबसे तेजी से लोकप्रिय होते इंटरनेट ब्राउजर का नवीनतम संस्करण Google Chrome 6.0.472.62 Final
अभी उपलब्ध सबसे तेज इंटरनेट ब्राउजर ज्यादा तेज इंटरनेट अनुभव के लिए सबसे उपयोगी ।

मुफ्त उपयोगी औजार 19.5 एमबी आकार में ।

mp3 फाइल को काटिए ऑनलाइन

अगर आप अपने कंप्यूटर से दूर है और आपको अपने mp3 फाइल को काटने की जरुरत है तो आप अब ये कर सकते हैं बिना कोई सॉफ्टवेयर इन्स्टाल किये ।

अपने mp3 फाइल को काटकर अपनी आवश्यकता अनुसार छोटा करने या रिंगटोन बनाने का ऑनलाइन उपाय ।

पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में बदलें ऑनलाइन

आप अब अपनी पीडीऍफ़ फाइल को माइक्रोसोफ्ट वर्ड फाइल के रूप में बदल सकते हैं वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के ऑनलाइन ।

यही नहीं आप इस वेबसाइट से पीडीऍफ़ फाइल को Text, Image, Html और Text To Pdf, Word To Pdfएवं Html to Pdf में बदलने के भी लिंक उपलब्ध हैं इसमें कन्वर्ट हुए फाइल को आप डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं ।