Monday, August 23, 2010

जीमेल का बैकअप्


आपके जीमेल खाते का बैकअप् लेकर आपके जरुरी मेल और फाइल्स को सुरक्षित रखने के लिए एक मुफ्त औजार ।
एक आसान प्रोग्राम इसमें आपको अपना आई डी, पासवर्ड देना है फिर वो फोल्डर चुनना है जिसमे आप बैक अप् को रखना चाहते हैं फिर वो समयावधि चुननी है जिस समय तक के जीमेल खाते को सुरक्षित रखना चाहते है ।
इस प्रोग्राम के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरुरी है ।
सिर्फ 4.4 एमबी आकर का मुफ्त औजार ।

Friday, August 20, 2010

जेपीजी फोटो से बनायें पीडीऍफ़ फाइल

अपने फोटो फाइल को पीडीऍफ़ में बदलने का आसान औजार



अपनी jpg फोटो फाइल चुनिए और एक क्लिक से उसे पीडीऍफ़ में बदल दीजिये ।


इस औज़ार से आप एक नहीं अनेक फोटो फाइल को एक पीडीऍफ़ फाइल बना सकते है या हर कई jpg फोटो को चुनकर बस एक क्लिक से अलग अलग पीडीऍफ़ फाइल बना पाएंगे


सिर्फ 87 केबी का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।


इंटरनेट एक्स्प्लोरर के लिए जरुरी औजार

अगर आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर 7 या 8 उपयोग कर रहें हैं तो आपके लिए एक जरुरी औजार ।इस एक टूल से आप अपने इंटरनेट एक्स्प्लोरर में अनेक ऐसी सुविधाएँ जोड़ पायंगे जो फायरफोक्स में भी कई एड ऑन के द्वारा संभव हो पाती हैं ।

इसमें आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर को तेज बनाने या यू ट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के साथ ही Tabbed Browsing Management, Auto Fill Form, Super Drag Drop, Crash Recovery, Proxy Switcher, Mouse Gesture, Tab History Browser, IE faster, Inline Search, Grab&Drag, User Agent Switcher, Webpage Capturer, Greasemonkey like User Scripts platform, User Plug-ins , AD Blocker, MiniDM, Flash Block, Spell Check जैसी कई सुविधाएँ एक साथ पाएंगे ।

सिर्फ 2.8 एमबी का मुफ्त उपयोगी औजार ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

जाँचिये अपने कंप्यूटर की सुरक्षा का स्तर

एक छोटा मुफ्त औजार जो आपके कंप्यूटर को जरुरी सुरक्षा मानदंडो पर जांचता है और बताता है कि आपका कंप्यूटर कितना सुरक्षित है ।

ये टूल बस एक क्लिक से ही आपके कंप्यूटर पर
# Antivirus
# Antispyware
# Third-party firewall
# Windows Firewall
# NAP ( Network Access Protection )
# Windows updates
# User Account Control
की जांच करता है और इनके आधार पर आपके कंप्यूटर के सुरक्षा की स्थिति बताता है ।

सिर्फ 150 केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

विंडोज टास्क मैनेजर का बेहतर विकल्प

एक मुफ्त पोर्टेबल औजार जो आपके टास्क मैनेजर का विकल्प तो बनेगा ही साथ ही आपके सिस्टम के अंदरूनी क्रियाकलापों तक आपकी पहुँच बनाएगा ।

ये टूल से वायरस द्वारा टास्क मैनेजर डिसेबल कर दिए जाने या Tasks, Processes, Modules,Startups, IE Addons, uninstallers, Windows, Services, Drivers, Connections and Opened Files. आदि को जानने और उन्हें अपने जरुरत के मुताबिक व्यवस्थित करने में सहायक होगा ।

सिर्फ 1.26 एमबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Thursday, August 19, 2010

युएसबी पोर्ट को लगाइए ताला

अब आप अपने यूएसबी पोर्ट को भी सुरक्षित कर सकते हैं ताकि कोई अन्य व्यक्ति आपके कंप्यूटर से पेन ड्राइव आदि से आपका डाटा न चुरा सके ।

अपने यूएसबी पर ताला लगाना या हटाना इस औजार के प्रयोग से बेहद आसान है बस एक क्लिक करें और आपके यूएसबी पोर्ट सुरक्षित हो जायेंगे ।

एक छोटा पोर्टेबल औजार इन्स्टाल करने कि भी जरुरत नहीं ।

सिर्फ 291 केबी आकार का औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

नया VLC media player

मुफ्त में उपलब्ध सबसे बेहतर मीडिया प्लेयर का नवीनतम संस्करण नया VLC media player 1.1.3 Final ।

एक ऐसा मीडिया प्लेयर जिसमें आप लगभग सभी तरह कि ऑडियो विडियो फाइल चला सकते है बिना किसी अतिरिक्त कोडेक पैक के ।

इस उपयोगी औजार का आकार है 18.66 एमबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Friday, August 13, 2010

प्रयोग न हो रहे विंडो को मिनीमाइज करें


एक छोटा टूल जो आपके अनुपयोगी विंडो को स्वतः ही मिनीमाइज कर आपके सीपीयू पर भार थोडा कम रखने में आपकी मदद करेगा ।

इसमें आप चुन सकते हैं कि कोई विंडो कितनी देर प्रयोग में न रहने पर मिनीमाइज हो जायेगा ।

सिर्फ 214 केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

पीडीऍफ़ फाइल को बनाये Exe



एक और पीडीऍफ़ टूल जो आपके पीडीऍफ़ फाइल को बिना पीडीऍफ़ रेअदेर के भी देखने कि सुविधा देता है ।यही नहीं इसमें आप अपने पीडीऍफ़ फाइल को पासवर्ड से भी सुरक्षित कर सकते हैं ।

पीडीऍफ़ फाइल को प्रिंट न किया जा सके और ना ही किसी अन्य फोर्मेट में बदला जा सके ऐसी कई सुविधाएँ इस मुफ्त पोर्टेबल औजार में ।

सिर्फ 1.4 एमबी आकार का पोर्टेबल औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।


Tuesday, August 3, 2010

अपने विंडोज एक्सपी को दें Mac OS X Leopard का रूप

अपने विंडोज एक्सपी को बदलिए Mac OS X Leopard के आकर्षक रूप में ।
फोल्डर को अलग रंग देने, ऊपरी टास्कबार, आकर्षक प्रोग्राम लांचर और पारदर्शी टास्कबार जैसी सुविधाएँ ।
एक ट्रांस्फोर्मेशन पैक जो आपके एक्सपी को ज्यादा सुन्दर और उपयोगी बनाता है ।
40 एमबी आकार का मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

अपना डोमेन खरीदने के तीन विकल्प

पिछली पोस्ट में अपने ब्लॉग को डोमेन खरीद कर इसे वेबसाइट में बदलने के विषय में बात हुई थी अब इसे पाने के तीन आसान तरीके जान लीजिये ।


पहला और सबसे आसान विकल्प तो आपके ब्लॉग में ही है आप अपने ब्लोगर अकाउंट से अपना डोमेन खरीद कर अपने ब्लॉग को वेबसाइट में बदल सकते हैं ।


आपको करना बस इतना है है कि अपने ब्लोगर अकाउंट में लोगिन कर Setting पर क्लिक करें फिर Publishing टैब पर क्लिक करें ।

अब कुछ इस तरह कि विंडो खुलेगी इसमें Custom Domain पर क्लिक करें ।

नयी विंडों में अपनी पसंद का डोमेन नेम टाइप कर Check Availability बटन पर क्लिक करें .

अगर आपका डोमेन नेम उपलब्ध है तो आगे कि प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसमे आपकी जानकारियाँ माँगी जायेंगी अगले चरण में आपको डोमेन का मूल्य देना होगा वर्तमान में ये 10 डॉलर है इसे आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा चुका सकते है ।
गूगल से डोमेन लेने का फायदा है कि आपको DNS और वेब होस्टिंग आदि कि सेटिंग नहीं करनी पड़ती जो कि डोमेन नेम के लिए जरुरी है इसका मतलब ये कि आप ज्यादा तकनीकी जानकारी के भी अपना डोमेन खरीद सकते हैं ।
दूसरा विकल्प है
ये एक भारतीय कंपनी है जो आपको क्रेडिट कार्ड के साथ इन्टनेट बैंकिंग, ATM या Debit Card , paypal, Itz Cash, Paymate और चेक से भी भुगतान करने के विकल्प देती है ।
तीसरा विकल्प है

कंप्यूटर को पेन ड्राइव से फैलने वाले Autorun वायरस से बचाएं

आप जब भी वायरस से ग्रसित पेन ड्राइव अपने कंप्यूटर में लगातें है तो वो Autorun फाइल के जरिये आपके कंप्यूटर को भी निशाना बना लेते हैं इससे बचने का एक और आसान उपाय ।

एज छोटा सा औजार जो आपके कंप्यूटर को इन Autorun वायरस से बचाएगा । इसमें आप सीडी ड्राइव को भी सुरक्षित कर सकते है या किसी विशेष तरह की फाइल को भी रोक सकते हैं ।

इसमें "USB disk soft write protect" की एक विशेष सुविधा भी है जिससे आपके कंप्यूटर से किसी पेन ड्राइव पर डाटा कॉपी नहीं किया जा सकेगा । ये आपके कंप्यूटर से डाटा चोरी को रोक सकता है ।

सिर्फ 41 केबी आकार का मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Sunday, August 1, 2010

आपके कंप्यूटर के लिए एड्रेस बुक

आपके कंप्यूटर के लिए उपयोगी एड्रेस बुक जिसमे आप सभी जरुरी जानकारियां सुरक्षित रख सकते है ।
इसमें आप एक या सभी विवरणों को छाप भी सकते हैं ।

ये अधिक उपयोगी इसलिए है कि इसमें जमा विवरण को CSV फाइल के रूप में Import या Export करने की सुविधा है अभी ज्यादातर मोबाइल फ़ोन CSV फॉर्मेट को सपोर्ट करते है इससे आप मोबाइल के नंबर कंप्यूटर पर सुरक्षित कर सकेंगे और जरुरत पड़ने पर सभी को छाप भी सकेंगे ऐसे ही कंप्यूटर के एड्रेस बुक का प्रयोग मोबाइल फ़ोन पर भी कर सकेंगे ।

एक उपयोगी छोटा मुफ्त औजार सिर्फ 1 एमबी आकार में ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।