Tuesday, August 3, 2010

अपना डोमेन खरीदने के तीन विकल्प

पिछली पोस्ट में अपने ब्लॉग को डोमेन खरीद कर इसे वेबसाइट में बदलने के विषय में बात हुई थी अब इसे पाने के तीन आसान तरीके जान लीजिये ।


पहला और सबसे आसान विकल्प तो आपके ब्लॉग में ही है आप अपने ब्लोगर अकाउंट से अपना डोमेन खरीद कर अपने ब्लॉग को वेबसाइट में बदल सकते हैं ।


आपको करना बस इतना है है कि अपने ब्लोगर अकाउंट में लोगिन कर Setting पर क्लिक करें फिर Publishing टैब पर क्लिक करें ।

अब कुछ इस तरह कि विंडो खुलेगी इसमें Custom Domain पर क्लिक करें ।

नयी विंडों में अपनी पसंद का डोमेन नेम टाइप कर Check Availability बटन पर क्लिक करें .

अगर आपका डोमेन नेम उपलब्ध है तो आगे कि प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसमे आपकी जानकारियाँ माँगी जायेंगी अगले चरण में आपको डोमेन का मूल्य देना होगा वर्तमान में ये 10 डॉलर है इसे आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा चुका सकते है ।
गूगल से डोमेन लेने का फायदा है कि आपको DNS और वेब होस्टिंग आदि कि सेटिंग नहीं करनी पड़ती जो कि डोमेन नेम के लिए जरुरी है इसका मतलब ये कि आप ज्यादा तकनीकी जानकारी के भी अपना डोमेन खरीद सकते हैं ।
दूसरा विकल्प है
ये एक भारतीय कंपनी है जो आपको क्रेडिट कार्ड के साथ इन्टनेट बैंकिंग, ATM या Debit Card , paypal, Itz Cash, Paymate और चेक से भी भुगतान करने के विकल्प देती है ।
तीसरा विकल्प है

No comments:

Post a Comment