Thursday, September 23, 2010

आपके कंप्यूटर को तेज बनाने के लिए एक औजार

आपके कंप्यूटर से अनचाहे प्रोग्राम्स, टूलबार्स, स्टार्ट अप् प्रोग्राम्स और शोर्टकट आदि को हटाकर आपके कंप्यूटर को तेज बनाने में आपकी मदद करने वाला छोटा मुफ्त औजार ।

आपके कंप्यूटर को धीमा करने में सबसे बड़ा हिस्सा स्टार्ट अप् प्रोग्राम्स का होता मतलब ऐसे प्रोग्राम्स जो आपके कंप्यूटर के शुरू होने के साथ ही शुरू होते है और छूपे रूप में चलते रहते है ऐसे ही टूलबार्स हैं जो आपके इंटरनेट कनेक्शन की गति को धीमा करते है ।

ऐसे प्रोग्राम्स जिनका आपके कंप्यूटर पर उपयोग नहीं उन्हें अन इंस्टाल करना भी आपके कंप्यूटर के लिए बहतर होगा ।

इन सभी कामों को आसान बनाने में ये टूल मदद करेगा । windows doctor का एक मुफ्त विकल्प 3 एमबी आकार में ।



No comments:

Post a Comment