Monday, January 10, 2011

विंडोज 7 इंस्टाल करें पेन ड्राइव से

एक छोटा और आसान टूल जिससे आप अपने पेन ड्राइव से भी अपने कंप्यूटर पर विंडोज 7 इंस्टाल कर पायेंगे ।

ये विशेषकर नए छोटे आईडिया पैड लैपटॉप जिनमे सीडी ड्राइव नहीं होती है उनमे और अगर आपके कंप्यूटर में

डीवीडी ड्राइव न हो या काम नहीं कर रही हो तो नया विंडोज सेवन इंस्टाल करने में बेहद उपयोगी है ।

अब किसी ऐसे कंप्यूटर में जिसमे डीवीडी ड्राइव लगी हो इस टूल को डाउनलोड कर इंस्टाल करें

अब विंडोज सेवन की डीवीडी ड्राइव में लगायें और वो पेन ड्राइव भी जिसमे आप विंडोज 7 रखना चाहते हैं (ध्यान रखें की पेन ड्राइव 4 जीबी या इससे ज्यादा क्षमता की हो क्यूंकि विंडोज 7 की फाइल्स 2 जीबी से अधिक ही होती हैं ) फिर इस टूल को शुरू करें

ऊपर दिए चित्र के अनुसार Select Files बटन पर क्लिक करें ।

अब अपने डीवीडी ड्राइव जिसमे विंडोज सेवन की डीवीडी लगी है उसे चुन लें ।

कुछ इस तरह से आपके कंप्यूटर पर ड्राइव का नाम अलग हो सकता है ।

अब आपसे वो पेन ड्राइव चुनने पूछा जायेगा



इस तरह से इसमें अपनी ड्राइव चुन लें अब Next बटन पर क्लिक करें ।

आपके कंप्यूटर और विंडोज 7 वर्जन के अनुसार प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है पर आम तौर पर जैसा ऊपर बताया गया है उसी तरह होगी ।

आपका बूटेबल विंडोज 7 पेन ड्राइव में तैयार है अब आप कंप्यूटर को यूएसबी ड्राइव से बूट करके विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते हैं ।

ध्यान रखें इस टूल के उपयोग के लिए आपके कंप्यूटर में Microsoft .NET Framework 4 इंस्टाल होना चाहिए ।


इस मुफ्त औजार का आकार है सिर्फ 89 केबी ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

No comments:

Post a Comment