Monday, January 24, 2011

विडियो को crop करें

कितनी ही बार ऐसा होता है की आप अपने विडियो के किसी हिस्से को हटाना चाहते हो या विडियो के किसी खास हिस्से को ही रखना चाहते है पर कर नही पाते क्यूंकि आपको बड़े भारी भरकम विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर चलाना नही आता ।

एक विडियो टूल जो आपको अपने विडियो फाइल को crop करने की सुविधा देता है वो भी बहुत आसानी से । अगर आपने पैंट या वर्ड चलाया है तो इसे भी आसानी से चला लेंगे । १७ एमबी का औज़ार ।

अपनी विडियो फाइल को सेलेक्ट करें
विडियो बनाने का आकार चुने
बाईं ओर के बॉक्स में विडियो दिखाई देगी और एक selection बॉक्स उसे अपने इच्छित आकार और जगह पर सेट कर लें ।
स्टार्ट पर क्लिक करें और आपकी फाइल बन जाएगी

No comments:

Post a Comment