कितनी ही बार ऐसा होता है की आप अपने विडियो के किसी हिस्से को हटाना चाहते हो या विडियो के किसी खास हिस्से को ही रखना चाहते है पर कर नही पाते क्यूंकि आपको बड़े भारी भरकम विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर चलाना नही आता ।एक विडियो टूल जो आपको अपने विडियो फाइल को crop करने की सुविधा देता है वो भी बहुत आसानी से । अगर आपने पैंट या वर्ड चलाया है तो इसे भी आसानी से चला लेंगे । १७ एमबी का औज़ार ।
अपनी विडियो फाइल को सेलेक्ट करें
विडियो बनाने का आकार चुने
बाईं ओर के बॉक्स में विडियो दिखाई देगी और एक selection बॉक्स उसे अपने इच्छित आकार और जगह पर सेट कर लें ।
स्टार्ट पर क्लिक करें और आपकी फाइल बन जाएगी
No comments:
Post a Comment