Monday, July 5, 2010

ब्लॉगर टेम्पलेट बनाने का सॉफ्टवेयर

अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट खुद ही बनाइये इस उपयोगी औजार से ।इस औजार के उपयोग से आप अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट खुद ही बना पाएंगे २ और ३ कालम के ।

इसमें आप ब्लोगर, वर्डप्रेस, जूमला के टेम्पलेट तो बना ही पायेंगे साथ ही वेबपेज भी वो भी बिना किसी विशेष तकनीकी जानकारी (HTML आदि ) के ।

अगर आपको इसे चलाना ना भी आये तो Ideas टैब पर Suggest आप्शन पर क्लिक करके ही अपनी पसंद का टेम्पलेट बना सकते हैं ।
इस नए संस्करण Artisteer 2.4.0.25435 में साइड बार में भी मेनू बार बना सकते हैं ज्यादा तेज और ढेरों नए विकल्पों के साथ ।
पोर्टेबल संस्करण तो ना क्रैक करने की जरुरत और ना इन्स्टाल करने की ।

67 एमबी आकार का उपयोगी औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

No comments:

Post a Comment