Tuesday, July 6, 2010

हिंदी में लिखने का विजेट आपके ब्लॉग पर




अब हिंदी लिखने का औजार आप अपने ब्लॉग पर ही लगा सकते हैं इसके प्रयोग से आपके पाठकों को हिंदी में टिप्पणी करने में आसानी होगी /
इस विजेट का एक नमूना आप इस ब्लॉग के साइडबार में देख सकते हैं ।

हिंदी में लिखने का ये विजेट बनाया है quillpad ने और इसे मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है । बस आपको quillpad में रजिस्टर करना होगा ।

इस विजेट को अपने ब्लॉग में लगाने के लिए


http://www.quillpad.com/free_widget.html
इस लिंक पर जाएँ

फिर Sign Up for free Widget पर क्लिक करें

ईमेल नाम पासवर्ड आदि जानकारी भरें और Sign Up पर क्लिक करें

अब आपके ईमेल खाते में आपको एक वेरिफिकेशन ईमेल प्राप्त होगी उसमें दिए लिंक पर क्लिक करते ही आपका खाता सक्रिय हो जायेगा । (अगर आपको इनबोक्स में मेल दिखाई न दे तो स्पैम फोल्डर भी जांच लें )

अब पुनः http://www.quillpad.com/free_widget.html पर जाएँ और ईमेल पासवर्ड से लोगिन करें ।

अब Click here to enter the details. लिंक पर क्लिक करें

नए खुले पेज या विंडो में अपने ब्लॉग का पता दें और वो भाषा चुने जिसका विजेट आप चाहते है जैसे Hindi ।

Submit पर क्लिक करें ।

अब आपको एक इमेल प्राप्त होगी जिसमे आपके विजेट का कोड QuillWScript नाम के टेक्स्ट फाइल के रूप में होगा उसे डाउनलोड कर लें ।

इस टेक्स्ट फाइल में आपका कोड कुछ इस तरह होगा













अब दूसरा चरण

अपने ब्लोगर अकाउंट में लोगिन करें Layout टैब में फिर Edit Html पर क्लिक करें

आगे बढ़ने से पहले Download Full Template पर क्लिक कर अपना टेम्पलेट सुरक्षित करलें ।

अब HTML बॉक्स में ढूंढें आप Ctrl+F की का प्रयोग करके भी ये कर सकते है ।
Ctrl+F की दबाने पर सर्च बॉक्स आएगा उसमे टाइप करें या पेस्ट करें

ये लाइन मिल जाने पर आपने जो फाइल डाउनलोड की होगी उसमे से केवल स्क्रिप्ट वाली लाइन जो कुछ इस तरह होगी

को कॉपी करके के ठीक ऊपर पेस्ट करदें
ये कुछ इस तरह दिखाई देगी



अब टेम्पलेट को सेव कर दें ।

लेआउट पर क्लिक करें page element पर जायें

Add a Gadget पर क्लिक कर HTML/JavaScript चुने

अब आपके टेक्स्ट फाइल में से केवल


इस तरह का कोड कॉपी करके उस बॉक्स में पेस्ट कर सेव कर दें ।

विजेट के टाइटल पर जो आप चाहे नाम दे सकते हैं ।

सेव करें और आपका हिंदी लिखने वाला विजेट तैयार है ।

ये प्रक्रिया लम्बी लग सकती है पर मुश्किल से 5 मिनट ही लगते हैं ।


ध्यान रखें की यहाँ दिए गए कोड केवल उदाहरण है इनका उपयोग अपने ब्लॉग पर ना करें ।



No comments:

Post a Comment