Sunday, July 4, 2010

ब्लॉग में mp3 लगायें

कुछ दिनों पहले पूछा गया था की ब्लॉग में mp3 कैसे लगायें ।

आपके लिए एक आसान तरीका दिया जा रहा है शायद आपके काम आए ।

सबसे पहले तो अपनी फाइल किसी होस्टिंग सर्विस पर अपलोड करें जो आपको extension के साथ लिंक दे

जैसे http://sound18.mp3pk.com/indian/dedanadan/dedanadan01%28www.songs.pk%29.mp3

ध्यान रखे की आपकी फाइल में extension जरूर हो जैसे mp3, mid या wav

अब आपको अपने ब्लॉग पर एक कोड लगाना पडेगा



ऊपर दिए कोड में आप बदलाव कर सकते हैं

width : म्यूजिक प्लेयर की चौडाई

height: म्यूजिक प्लेयर की ऊंचाई

autostart : अगर आप चाहते है की आपकी म्यूजिक फाइल अपने आप शुरू हो तो इस आप्शन को true पे रखे और अगर चाहते है की वो प्ले करने पर चले तो ये आप्शन false कर दें (values : false or true)

No comments:

Post a Comment